Site icon My First Camping

Sathi Hamara Kaun Banega Lyrics | साथी हमारा कौन बनेगा भजन लिरिक्स

Sathi Hamara Kaun Banega Lyrics

“Sathi Hamara Kaun Banega Lyrics” एक ऐसा भजन है जो मानव मन की गहराइयों को छूता है। यह गीत उस खोज का प्रतीक है, जो हर व्यक्ति अपने जीवन में करता है – एक सच्चे साथी की तलाश। लेकिन क्या यह साथी कोई इंसान है या फिर वह परम सत्ता, जो हमेशा हमारे साथ रहती है? “Sathi Hamara Kaun Banega Lyrics” हमें इस गहन प्रश्न पर मंथन करने को प्रेरित करता है, और साथ ही याद दिलाता है कि हमारा सबसे विश्वसनीय साथी वह है, जो कभी साथ नहीं छोड़ता – हमारा ईश्वर।

साथी हमारा कौन बनेगा – भजन लिरिक्स

साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये
जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की डालो, मानुगा अहसान ॥

संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…….

पानी हे सर से ऊपर, मुसीबत अड़ गयी हे,
आज हमको तुम्हारी, जरुरत पद गयी हे
अपने हाथ से हाथ पकड़लो, मानुगा अहसान ॥

साथ हमारे कौन चलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा……..

तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते,
आज पापी आया हे, श्याम काहे घबराते
हमने सुना हे तेरी नजर में, सब हे एक समान ॥

इसका पता तो आज चलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा……..

वो तेरे भकत होंगे, जिन्हे हे तुमने तारा,
बता ए मुरलीवाले, कौन सा तीर मारा
भकत तुम्हारे भक्ति करते, लेते रहते नाम ॥

काम ती उनका करना पड़ेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…………

पाप की गठड़ी सर पर, लाढ कर में लाया
बोझ कुछ हल्का कर दे, उठाने ना पाया
फर्ज की रह बता संजू, हो जाये कल्याण ॥

इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा………

साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

Sathi Hamara Kaun Banega Bhajan Video

अंततः, “Sathi Hamara Kaun Banega Lyrics” हमें एक ऐसी यात्रा पर ले जाता है, जहां हम अपने भीतर छिपे सच्चे साथी को खोज पाते हैं। यह भजन हमें याद दिलाता है कि चाहे जीवन कितना भी कठिन क्यों न हो, हमारा परम साथी – ईश्वर, हमेशा हमारे साथ है। आइए, इस भजन के माध्यम से अपने आध्यात्मिक साथी के साथ एक नया रिश्ता बनाएं और अपने जीवन को एक नई दिशा दें।

Also read: Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Lyrics

Exit mobile version